20 July 2025

कांवड़ यात्रा भगवान शिव के प्रति भक्ति,समर्पण का प्रतीक है-आशीष सांड

0
IMG-20250720-WA0004

बिजयनगर 20 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) ओकेरेश्वर ज्योतिर्लिंग से 12 दिन की पैदल यात्रा करके विजयनगर लौटे कावडिया दीपक भाटी व बंटी साहू का पूर्व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अजमेर देहात व राजनगर क्षेत्र से सैकडो भक्त जनो ने पिपली चौराहा पर माला,दुपट्टा पहनकर स्वागत किया।

कावडियो का स्वागत

आशीष सांड ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान भगवान शिव के भक्तों का स्वागत और सम्मान करना एक पवित्र और आनंदमयी अनुभव होता है। आशीष सांड और अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा कावड़ियों का स्वागत करना उनकी भक्ति और समर्पण को दर्शाता है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद की कामना की होगी।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड भाजयुमो जिला आई टी संयोजक ज्ञान चन्द प्रजापत अभिषेक रांका,आदित्य मानसिंह का, विष्णु ओझा नगर पालिका पार्षद भरत शर्मा ब्रह्मा लाल शर्मा, कन्हैया लाल साहू गणेश साहू बालकिशन साहू अमित तातेड करण साहू गोविन्द शर्मा भंवर सिंह भाटी रमेश साहू श्रवण सिंह सोलंकी महेन्द्र दिलीप भाटी आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page