लहरिया उत्सव : श्री दिगंबर जैन महिला मंडल,विजयनगर ने उल्लासपूर्वक मनाया पारंपरिक पर्व,भजनों पर थिरकी महिलाएं

बिजयनगर 20 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) श्री दिगंबर जैन महिला मंडल विजयनगर के तत्वावधान में शनिवार को लहरिया उत्सव का रंगारंग आयोजन संजयनगर रोड स्थित श्री चंदाप्रभु संस्थान परिसर में संपन्न हुआ। उत्सव की शुरुआत महिलाओं द्वारा एक-दूसरे को कुमकुम तिलक लगाकर और मंगलाचरण की प्रस्तुति के साथ की गई।इसके पश्चात महिला सदस्यों ने पारंपरिक लोकगीतों और भजनों की मधुर प्रस्तुतियों के साथ मनमोहक नृत्य किया।
पूरे वातावरण में रक्षाबंधन और सावन की रिमझिम फुहारों जैसा उल्लास छाया रहा।महिला मंडल अध्यक्ष सरिता कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक मंत्री अंकिता पाटोदी के संयोजन में विविध मनोरंजक खेल एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजेताओं को महिला मंडल द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का मंच संचालन मंत्री रानू बज ने सफलतापूर्वक किया। समापन पर सभी उपस्थित महिलाओं के लिए स्नेहभोज की व्यवस्था भी की गई, जिससे उत्सव की गरिमा और आत्मीयता और बढ़ गई।इस अवसर पर मंडल की अध्यक्ष सरिता कोठारी, मंत्री रानू बज, कोषाध्यक्ष ममता पहाड़िया, उपाध्यक्ष मंजू बड़जात्या, संगठन मंत्री पूजा अजमेरा, सांस्कृतिक मंत्री अंकिता पाटोदी, साथ ही विशिष्ट सदस्य शांत देवी शाह, मंजू देवी कासलीवाल, राजकुमारी कोठारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। समस्त जानकारी मीडिया प्रभारी विजया बाकलीवाल द्वारा दी गई