आठवीं बार छलकने को तैयार बीसलपुर बांध, जलस्तर 314.90 मीटर पर पहुंचा —गेट खुलने की भी तैयारी

Oplus_0
केकड़ी/सावर 20 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) लगातार हो रही बारिश के चलते बीसलपुर बांध एक बार फिर ओवरफ्लो की दहलीज पर है। पिछले 24 घंटों में जलस्तर में 39 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है और आज रविवार सुबह 6 बजे तक बांध का जलस्तर 314.90 मीटर पहुंच चुका है, जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 315.50 मीटर है। यानी अब सिर्फ 60 सेंटीमीटर और पानी भरने पर यह आठवीं बार ओवरफ्लो हो जाएगा।
इस समय बांध में 34.500 टीएमसी (89.14 प्रतिशत) पानी संग्रहित हो चुका है। त्रिवेणी का बैकवाटर स्तर 3.50 मीटर है। बीते 24 घंटे में क्षेत्र में 3 एमएम वर्षा दर्ज की गई और कुल मानसूनी वर्षा 597 एमएम तक पहुंच चुकी है।
90 प्रतिशत भराव पर खुल सकते हैं गेट
सूत्रों के अनुसार, इस बार जल प्रबंधन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जैसे ही बीसलपुर बांध में 90 प्रतिशत जल भराव हो जाएगा, उसके गेट खोलने की तैयारी कर ली जाएगी। इसका प्रमुख कारण यह है कि अब बीसलपुर के डाउनस्ट्रीम में इसरदा बांध का निर्माण हो चुका है। जल दबाव इसरदा पर न बढ़े, इसके लिए बीसलपुर से पानी की निकासी समय रहते शुरू की जाएगी ।(हंसराज खारोल)