लायंस क्लब विजयनगर का 29 वा पद स्थापना व शपथ ग्रहण समारोह आनंद का आगाज भव्यता के साथ कोगटा पैराडाइज में संपन्न हुआ

बिजयनगर 20 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) लायंस क्लब बिजयनगर का 29 वा पद स्थापन व शपथ ग्रहण समारोह आनंद का आगाज भव्यता के साथ कोगटा पैराडाइज में संपन्न हुआ । आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रांतपाल द्वितीय लायन सी पी विजयवर्गीय पद स्थापन शपथ ग्रहण अधिकारी पूर्व बहू प्रांतीय अध्यक्ष लायन अविनाश शर्मा संभागीय अध्यक्ष आशुतोष माहेश्वरी क्षेत्रीय अध्यक्ष राज कुमार बिंदल सहित इत्यादि कई अतिथि मंचासीन थे। समारोह की शुरुआत भगवान गणेश जी व मेल्विन जोन्स के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर गई थी। ओ
स्वागत और नवीन कार्यकारणी को शपथ ग्रहण
निवर्तमान अध्यक्ष लायन डॉक्टर अमित उपाध्याय द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। उसके बाद दीपिका सोनी द्वारा ध्वज वंदना की गई। सचिव लायन निर्मल जैन द्वारा वर्ष भर की सेवा गतिविधियों का प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत किया गया।लायंस महिलाओं द्वारा स्वागत गीत व नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया। लायन डॉक्टर आशित कुमार विश्वास के नेतृत्व में नवीन कार्यकारणी को शपथ ग्रहण अधिकारी पूर्व बहू प्रांतीय अध्यक्ष लायन अविनाश शर्मा द्वारा आमिर खान की लगान फिल्म की थीम पर शपथ दिलाई गई ।जिसमें अध्यक्ष पद पर लायन डॉक्टर अशीत कुमार विश्वास, उपाध्यक्ष प्रथम राजेश गट्टाणी, द्वितीय उपाध्यक्ष विमल कोठारी ,सचिव सुधीर शर्मा, सह सचिव संदेश राठी,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा सह कोषाध्यक्ष अनिल कुमावत क्लब मेंबर चेयरपर्न्स सुधीर गोयल क्लब एडमिनिस्ट्र एडवोकेट नवीन कुमार सोनी क्लब सर्विस चेयरपर्न्स चिरंजी लाल नवाल, क्लब मार्केटिंग चेयरपर्न्स विश्वनाथ पाराशर टेल ट्विस्टर महावीर प्रसाद शर्मा टाइमर अंकित लोढ़ा लियो कन्वीनर एडवोकेट विजय अरोड़ा डायरेक्टर अशोक कुमाट डायरेक्टर आशुतोष महेश्वरी डायरेक्टर हेमंत अग्रवाल डायरेक्टर मुकेश पंडावर सहित क्लब के सभी पूर्व अध्यक्ष को डायरेक्टर के रूप में शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद लायन डॉक्टर आशित कुमार विश्वास ने अपने उद्बोधन में क्लब को साथ लेकर इस वर्ष क्लब में नए आयाम स्थापित कर नया सेवा के कीर्तिमान बनाने का आह्वान किया।

इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में मुकेश संचेती श्रावण नागौरी बुद्धि प्रकाश पारीक राजेंद्र धनोपिया विमल बंट उत्तमचंद बंट अजय शर्मा जीएल यादव , सत्यजीत जेटली विजय गुप्ता, डॉक्टर एस एस अग्रवाल महावीर ट्रेलर कार्तिक कास्ट कपिल कोठारी निर्मल जैन अनीता विश्वास संध्या कुमाट कृष्णा बिंदल सुनीता खंडेलवाल ,अंशु गोयल, चेतन परीक शांति ट्रेलर आभा अग्रवाल प्रीति राठी वर्षा कुमावत अंजना गट्टाणी सहित लायंस क्लब बिजयनगर के कई पदाधिकारी व सदस्यों उपस्थित थे। समारोह के अंत में राष्ट्रगान के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशीत कुमार विश्वास का लायंस क्लब विजयनगर के सदस्यों सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।