विद्युत वितरण निगम में निकला चार फीट लंबा चेकर्ड कीलबैक स्नेक का रेस्क्यू

Oplus_16908288
बिजयनगर 19 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) विद्युत वितरण निगम विजयनगर में स्नेक की जानकारी दुर्गेश जी जाजोरिया ने सर्प मित्र, पुलिस मित्र सुरेंद्र सिंह भाटी को मिलने पर वहां पहुंच कर कनिष्ठ अभियंता के रूम में चार फिट लम्बा चेकर्ड कील बैक सर्प दिखाई दिया जिसे सहज भाव से रेस्क्यू कर कर सर्प शिक्षा अभियान सर्पदंश मृत्यु विहीन भारत के बैनर तले विभागीय स्टाफ वी आमजन को श्सर्पदंश के बचाव, उपचार, सुरक्षा संबंधित जानकारी दी वह बारिश के समय मे सावधान में सतर्क रहने के लिए बोला सेफ्टी के साधनों का उपयोग करें जिससे सभी व्यक्ति सर्पदंश जैसी घटनाओं से बच सके जयन ने महोदय ने भाटी जी का साधुवाद प्रकट किया बाद में सर्प को उचित स्थान पर सुरक्षित स्थान पर रिलीज कर दिया।