जान जोखिम में ड़ालकर कुंऐ से नंदी को बाहर निकाला

बिजयनगर 19 जुलाई केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह )वंदे गौ मातरम चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम को निकटवर्ती लसाड़िया गांव से अलसुबह सूचना मिली की एक नंदी देख कुऐं में गिर गये है,सूचना पाकर वंदे गौ मातरम चैरिटेबल ट्रस्ट के गौ सेवकों की टीम मौके पर पहुंची व गौ सेवक मोनू गहलोत ने अपनी जान की परवाह ना करते हुये कुऐं में उतरकर नंदी देव को रस्सी से बांधकर हाईड्रो के माध्यम से नंदी देव को सुरक्षित बाहर निकाला,नंदी देव के शरीर पर कुछ चोंटे भी आई जिसे संस्था की एंबुलैंस के माध्यम से संस्था के उपचार केन्द्र पर लाकर उपचार किया गया,इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ट्रस्ट के गौ सेवक गौरव भाटी,मनीष भाटी,प्रियांशु, देवेंद्र,विष्णु, राजेन्द्र,अजय, भरत चौरोटिया मौजूद रहे।