गोरधा में घर घर जाकर किया शिक्षक- अभिभावक संपर्क

कुशायता, 18 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अभिभावक से संवाद किया गया। शुक्रवार को विद्यार्थियों का अवकाश होने के कारण विभाग के आदेश अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर राज लश्करी के निर्देशन में व्याख्याता हंसराज मीणा, सुमित कुमार,चेतन राम,वरिष्ठ अध्यापक बजरंग लाल कहार, हीरालाल मीणा, सोनिया,अंकित जैन शिक्षक घीसालाल योगेश यादव शारीरिक शिक्षक रवि कुमावत विनय सैनी हजारी मीणा राम सिंह बनवारी पंचायत सहायक मुकेश खाती सीताराम कुमावत आदि ने घर-घर जाकर अभिभावकों को छात्रों को रोजाना विद्यालय भेजना मोबाइल का उपयोग न करने छात्रों को होमवर्क समय पर पूरा कर याद करने हेतु जागरूक किया तथा अभिभावकों के मोबाइल नंबर व उनके हस्ताक्षर शिक्षक अभिभावक संपर्क रजिस्टर पर प्राप्त किया।