19 July 2025

गुलाबपुरा में निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं फिजियोथैरेपी शिविर का हुआ आयोजन

0
IMG-20250718-WA0012

विजयनगर 18 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) श्री पी. के. वी. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, विजयनगर व मोहसिन मेडिकल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सजनाबाद – गुलाबपुरा में निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं फिजियोथैरेपी शिविर का सफल आयोजन किया गया।

शिविर में जनरल मेडिसिन: 48 मरीज,नेत्र रोग: 15 मरीज,दंत रोग: 5 मरीज नाक कान गली 5 मरीज,आर्थो फिजियोथैरेपी 30 मरीजकुल 103 रोगियो का निशुल्क जांच परामर्श किया गया साथ ही ब्लड शुगर, बीपी, ईसीजी जैसी जांचें भी निःशुल्ककी गईं।

श्री गोपीचंद चौरड़िया, कार्याध्यक्ष पीकेवी हॉस्पिटल ने संस्थान के कार्यकलापों और भविष्य की योजनाओं के बारे में प्रसन्नता व्यक्त की और सभी को निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि संस्थान समाज के कमजोर वर्ग के लिए निरंतर काम कर रहा है।संस्थान के मंत्री अंकित तातेड़ ने RCM Group भीलवाड़ा के डायरेक्टर श्री त्रिलोकचन्द जी छाबड़ा का धन्यवाद प्रेषित कुया जिनके सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल कैम्प आयोजित करने के लिए सहयोग प्रदान किया व शिविर में आए मरीजों को पीकेवी हॉस्पिटल की सेवाओं के बारे में जानकारी दी।शिविर में विशेष रूप से पधारने पर पार्षद सतार भाई जी, हाजी निजामुद्दीन जी व मुख्यतार हुसैन जी का श्री पी. के. वी. हॉस्पिटल परिवार द्वारा माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।बद्री नारायण नवाल ने अस्पताल प्रशासन की और से सजनाबाद – गुलाबपुरा के सभी निवासियों व का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि PKV हॉस्पिटल में सरकारी कर्मचारियों का RGHS व आम नागरिकों का मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क उपचार किया जा रहा है व PKV हॉस्पिटल जो कि बिजयनगर शहर के प्रथम आधुनिक सुविधाओं युक्त अस्पताल है , जहाँ चिकित्सा क्षेत्र के लगभग सभी विभाग संचालित किए जा रहे है और CT स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध है व लेबोरेटरी में भी उत्कृष्ट चिकित्सा जांच आधुनिक मशीनों द्वारा कम समय मे दी जा रही है व अस्पताल प्रशासन भविष्य में अस्पताल द्वारा चिकित्सा के सभी क्षेत्रों में सेवा प्रकल्पों व चिकित्सा सेवाओं को जन जन तक पहुचाने के लिए प्रतिबद्ध है। सजनाबाद के सभी निवासियों और सहयोगियों को श्री पी. के. वी. हॉस्पिटल परिवार की ओर से हार्दिक धन्यवाद एवं आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page