सुरेंद्र सिंह भाटी ने पांच सर्प व एक मोनिटर लिजार्ड का रेस्क्यू कर आमजन को किया जागरूक

बिजयनगर 17 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) शहरी क्षेत्र में सर्पदश को रोकने के लिए व सर्प शिक्षा अभियान सर्प दंश मृत्यु वहींन बिजयनगर बनाने के लिए सदैव तत्पर सर्प मित्र, सर्प शिक्षक,वन मित्र, पुलिस मित्र सुरेंद्र सिंह भाटी द्वारा अत्यंत सराहनीय कार्य सर्प जीव प्राणी व मानव प्राणी दोनों के जीवन को सुरक्षित करने के साथ साथ सर्प दंश से होने वाली घटनाओं से बचाव, उपचार,सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी से आमजनों को शिक्षा के माध्यम से जागरूक करते नजर आते हैं।

भाटी ने बताया कि सावन की शुरुआत के साथ सर्पों के प्रति करुणा के भाव नजर आने लगे हैं 01 मिश्रीलाल जी चौधरी गांव लमगरा 6 फीट लंबा ब्लैक कोबरा नाग का रेस्क्यू।02 गजेंद्र सिंह जी भाटी के मकान में छात्रावास अधिरक्षक सेवानिवृत टी सुभाष कॉलोनी 27 मिल के पीछे स्पेक्टिकल कोबरा सर्प का रेस्क्यू 03 शिवजी माली रघुनाथ कॉलोनी हेमा दीदी के एक्टिवा डिग्गी में स्पेक्टिकल कोबरा। 04प्रेम जी सुखारिया सुभाष कालोनी फीट लम्बा ब्लेक कोबरा रेस्क्यू 05नरेश जी प्रनामी राजदरबार सीटी मोनिटर लिजार्ड (चन्दन गौयरा)06ओम जी जेदिया के मोटर रुम से चार फ़ीट लम्बा चेक्ड कीलबैक सर्प का रेस्क्यू कर आमजनों को सर्पो भयमुक्त करने के साथ उनकी प्रजातियों के बारे में भी बताते हैं। साथ ही वार्ड वासियों द्वारा उनके अवतरण दिवस पर उज्जवल भविष्य की कामना की।
- तरनदीप सिंह की रिपोर्ट