राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025: अमित शाह की रैली के लिए शामिल होने के लिए किसान जयपुर के लिए हुए रवाना

सावर 17 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकार एवं रोजगार उत्सव में गुरूवार को केंद्रीय गृहमंत्री सहकारिता मंत्री अमित शाह की रेली जयपुर के लिए रवाना हुए| ग्रामपंचायत कुशायता बिसुदनी, सुरजपुरा,मोटालाव,गोरधा,पिपलाज,सदारा, आमली,आमली खेडा,मेहरूकला सहित आसपास के किसानों ने गुरूवार को सुबह 6 बजे बस द्वारा दल हुआ रवाना ।
जयपुर में दादिया वाटिका जयपुर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए | ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष जगदीश जाट व्यवस्थापक सुरेंद्र कुमार जैन कुशायता भानु प्रताप सिंह शक्तावत बिसुदनी ने नेतृत्व में भारत माता की जय हो जय जवान जम किसान का नारा लगा कर रवाना हुए जयपुर के लिए कुशायता ग्राम सेवा सहकारी समिति कुशायता के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जाट व्यवस्थापक सुरेंद्र कुमार जैन भानु प्रताप सिंह शक्तावत रामपाल कुमावत रामचंद्र मीणा गोपाल खारोल हरनाथ खारोल कुशायता, टोनू खारोल जगदीश खारोल सम्पत खारोल रामेश्वर खारोल देवकिशन गुजर कालू बलाई गोरधा भवानी सिंह गोरधा रामप्रसाद कुमावत जस्सू बन्ना, आदि मोजूद थे|
इसी प्रकार सरस डेयरी बी एम सी बिसुदनी,सरस डेयरी सोकिया का खेडा सहित आसपास के सभी गांवों के सरस डेयरी भी रवाना हुये।