भिनाय में निशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न,सैकड़ो व्यक्ति हुए लाभान्वित

बिजयनगर 17 जुलाई( केकड़ी पत्रिका/संवाददाता तरनदीप सिंह) श्री पी. के. वी. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, विजयनगर व श्री श्याम मेडिकल, भिनाय के संयुक्त तत्वावधान में भिनाय में 43रोगियो निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं फिजियोथैरेपी शिविर का सफल आयोजन किया गया।

शिविर में आये रोगियो जनरल मेडिसिन, अस्थि रोग, दंत चिकित्सा और फिजियोथैरेपी से संबंधित सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर में ब्लड शुगर, बीपी, ईसीजी, दांतों की जांच व हड्डियों से जुड़ी समस्याओं का निदान विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया गया। ग्रामीणों ने इस सेवा का भरपूर लाभ उठाया और अस्पताल टीम के प्रयास की सराहना की। अस्पताल प्रबंधन ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन कर सेवा संकल्पों में जुटे रहने का आश्वासन दिया।