भारत विकास परिषद ने किया गुरुओं सम्मान और छात्रो का अभिनंद

केकड़ी 17 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) भारत विकास परिषद ने किया गुरुओं सम्मान और छात्रो का अभिनंदन भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का भव्य आयोजन पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के विवेकानंद रंगमंच पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विष्णु शर्मा (अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) परिषद शाखा के सचिव रामनिवास जैन एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य रितु पाराशर द्वारा मां भारती और स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम् के गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इसके पश्चात मंच पर उपस्थित अतिथियों का परिषद सदस्यों द्वारा तिलक लगाकर एवं उपर्णा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में परिषद के वरिष्ठ सदस्य महावीर प्रसाद पारीक ने भारत विकास परिषद की गतिविधियों एवं उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। परिषद के विकास रत्न रामगोपाल वर्मा ने विद्यार्थियों को गुरु के प्रति कर्तव्यबोध कराते हुए उन्हें लगन और निष्ठा से अध्ययन करने की प्रेरणा दी।इसके बाद विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों का तिलक व उपर्णा ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह रूप में कलम भेंट कर सम्मान किया गया। इसी क्रम में कक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले तथा खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का भी अभिनंदन किया गया।

इस आयोजन में परिषद के सक्रिय सदस्य दिनेश वैष्णव, महेश मंत्री, भगवान माहेश्वरी, निहालचंद मेडतवाल, गोपाललाल वर्मा, यशवंत बेली, रामनिवास जैन, अंजू विजय, ममता विजय एवं राधा विजय की गरिमामय उपस्थिति रही।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य रितु पाराशर ने परिषद के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए विद्यालय में एक वाटर कूलर की आवश्यकता जताई। इस पर परिषद की संस्कार संयोजिका आभा बेली ने तुरंत सहर्ष स्वीकृति प्रदान की, जिस पर विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने परिषद का हृदय से आभार व्यक्त किया।
