लायंस क्लब केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह आज

Oplus_0
केकड़ी 16 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) लायंस क्लब केकड़ी सत्र 2025-26 नईकार्यकारिणी के पद स्थापना समारोह माननीय विधायक महोदय श्री शत्रुघ्न गौतम के मुख्य आतिथ्य में बुधवार 16 जुलाई को शाम 6:30 बजे होटल लक्ष्मी पैलेस केकड़ी में आयोजित किया जाएगा। लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष श्री निरंजन चौधरी ने बताया कि समारोह में सत्र 2025- 26 की नई कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
समारोह में मुख्य वक्ता श्री दिलीप जी तोषनीवाल, पूर्व प्रांत पाल एवं पद स्थापना अधिकारी एमजेएफ लायन श्री निशांत जैन, विशिष्ट अतिथि के रूप में लायन आशुतोष माहेश्वरी, संभागीय अध्यक्ष एवं लायन खुश मूंदड़ा, क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं अजमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्री मदन गोपाल चौधरी मौजूद रहेंगे।(हंसराज खारोल सावर)