बजरंग दल द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का 101वाँ दिन सम्पन्न, प्रसाद वितरण

बघेरा 16 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) कस्बे में बजरंग दल द्वारा प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे हनुमान चालीसा पाठ का आज 101वाँ दिन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह धार्मिक आयोजन पिछले 100 दिनों से प्रतिदिन रात्रि को ग्राम के विभिन्न मंदिरों में हो रहा है और आगामी दिनों में भी यह निरंतर जारी रहेगा।
बुधवार को 101वें पाठ का आयोजन बजरंग दल अखाड़ा परिसर स्थित बालाजी मंदिर में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया और मोदक का प्रसाद वितरण कर इस पावन क्षण का स्वागत किया।हनुमान चालीसा पाठ के इस पावन क्रम ने पूरे ग्राम में भक्ति, अनुशासन और एकता का वातावरण निर्मित किया है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक बन रहा है।
- विजया पाठक की रिपोर्ट