ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर ग्राम सभा का हुआ आयोजन

कुशायता,16 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर बुधवार को सरपंच पपिता देवी मीणा की अध्यक्षता में सामाजिक अंकेक्षण की ग्राम सभा का आयोजन किया गया है।
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल माली निवासी बिसुदनी ने बताया कि ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के द्वितीय चरण के 01-10-2024 से 31-3-2025 तक छ माह की राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन किया गया है|
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल माली निवासी बिसुदनी ने सर्वे प्रथम गत ग्राम सभा की कारवाई पढकर सुनाया गया है।बाद के उपस्थित ग्राम सभा ने आपसी विचार विमर्श किया गया है | ग्राम सभा में कोरम के समक्ष सामाजिक
अंकेक्षण दल टीम द्वारा वर्ष 2024-2025 के अन्तर्गत महानरेगा योजना के विकास कार्य द्वितीय छ;माह की अवधि 01/10/2024 से 31/3/2025 तक के कार्य का भौतिक सत्यापन किया गया है|
सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा ग्राम पंचायत गोरधा के कार्यो का भौतिक व दस्तावेज सत्यापन किया गया है | ओर सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा 10/07/25 से 15/07/25 तक सामाजिक अंकेक्षण किया गया है|और 16/07/25 को ग्राम सभा का आयोजन किया गया है । ग्राम सभा में गत द्वितीय 6 माह में हुए कार्योँ का लेखा जोखा अंकेक्षण दल द्वारा पढ़कर सुनाया गया है। सामाजिक अंकेक्षण में मनरेगा से संबंधित कच्चे पक्के कार्य, मनरेगा अंतर्गत सीसी सड़के, ग्रेवल सड़क,आदि का अवलोकन किया गया है ।
ब्लॉक रेसोर्स पर्सन अभिषेक गुनरात द्वारा बताया गया की इस बार निर्णय एप्प के साथ विशेष ऑडिट की गई है| जिसमे पंचायतीराज विभाग द्वारा ग्राम सभा पर अपना अधिक ध्यान आकर्षित किया है| और साथ ही सामाजिक अंकेक्षण दल को भी इसके लिए एक दिवसीय ट्रेनिंग देकर ये पायलट प्रोजेक्ट के प्रथम फेस के अजमेर जिले के सभी ब्लॉक मे इसकी शुरुआत की गयी है |
मुख्यालय पर ऑडिट दल तथा सरकारी अधिकारियों द्वारा सीसी सड़के और नरेगा साइड का अवलोकन किया गया। ऑडिट दल मे बी,आर,पी,अभिषेक गुनरात, वी,आर, पी, केशव कृष्ण बागड़ी, प्रभु लाल, पुष्पा गर्ग, तथा सरपंच पपिता देवी मीणा, ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल मली प्रतिनिधि सोहन लाल मीणा और ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के कनिष्ठ सहायक देवेंद्र वर्मा , और वार्ड पंच सुरेश कुमार मेघवंशी व मेट ओमप्रकाश मीणा रवि वैष्णव,ई-मित्र संचालक शैलेंद्र सिंह शक्तावत बिसुदनी वाले आदि मौजूद थे।