पूर्व बहुप्रांतीय अध्यक्ष लायन संजय भंडारी द्वारा लायंस क्लब विजयनगर रॉयल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों में की गई शिरकत

- लॉयन बालमुकुंद कोगटा का किया सम्मान
- लायंस क्लब रॉयल द्वारा स्कूलों में पाठ्य सामग्री का वितरण जारी
बिजयनगर 15 जूलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) सेवाभाव हमारे लिए आत्मसंतोष का वाहक ही नहीं बनता बल्कि संपर्क में आने वाले लोगों के बीच भी अच्छाई के संदेश को स्वत: उजागर करते हुए समाज को नई दिशा व दशा देने का काम करता है।इसी सेवा उद्देश्य को मध्येनजर रखते हुए लॉयंस क्लब बिजयनगर रॉयल द्वारा सरकारी स्कूलों में एवं कोगटा फाउंडेशन, जयपुर के सौजन्य से जरुरत मंद बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण दिनांक 7 जुलाई 2025 से जारी है और यह सेवा कार्य यह 31 जुलाई तक इसी तरह चलता रहेगा, जो आस पास की समस्त ग्रामीण स्कूलों के बच्चों को लाभान्वित करेगा |
सचिव लॉयन कैलाश डूंगरवाल ने बताया कि पूर्व प्रांतपाल ऍम जे ऍफ़ लॉयन संजय भंडारी ने क्लब रॉयल के इन सेवा कार्य के दौरान राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल, लाम्बा में शिरकत दी और बच्चों को कॉपियां और पेन वितरण किया और साथ ही भामाशाह लॉयन बालमुकुंद कोगटा को उनके द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्य की प्रशंषा करते हुए उन्हें लायन पिन लगाकर सम्मानित किया और लॉयंस क्लब बिजयनगर रॉयल को सेवा कार्यों के लिए शुभकामनायें प्रेषित की |क्लब रॉयल द्वारा अभी तक बीस सरकारी स्कूलों में पाठ्य सामग्री का वितरण कर दिया जिससे 5250 बच्चे और बच्चियां लाभान्वित हुए | और आगे भी आस पास की स्कूलों में लगभग 20000 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण करने की योजना है।

अभी तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय- सथाना बाजार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय- इंद्रा कॉलोनी, राजकीय संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय-शास्त्री कॉलोनी, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल-शिखरानी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय- एकेलसिंगा, राजकीय स्कूल-जबरकिया, राजकीय प्राथमिक स्कूल- ढाणी, राजकीय प्राथमिक स्कूल, चावंडिया, राजकीय प्राथमिक स्कूल-बालापुरा, राजकीय प्राथमिक स्कूल- बनेरिया, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल- मोखमपुरा, राजकीय प्राथमिक स्कूल- ताकरखेड़ा, राजकीय प्राथमिक स्कूल- बुकरखेड़ा ,राजकीय प्राथमिक स्कूल-शिखरानी, राजकीय स्कूल- देवपुरा, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल-लाम्बा, राजकीय प्राथमिक स्कूल-शिवनगर, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल-लाम्बा, राजकीय प्राथमिक स्कूल-बाबरिया का खेड़ा, राजकीय संस्कृत प्राथमिक स्कूल-लाम्बा, राजकीय प्राथमिक स्कूल-लाम्बा में पाठ्य सामग्री का वितरण किया जा चूका है जिनमे में गरीब और असहाय बच्चों को 5250 पेन और 10500 कॉपियां वितरित की गयी।


इस अवसर पर लॉयन ज्ञानचंद कोठारी, लॉयन शांतिकुमार चपलोत, लॉयन मूलचंद नाबेड़ा,लॉयन शांतिलाल छाजेड़, लॉयन निहालचंद भटेवड़ा, लॉयन अमित लोढ़ा, लॉयन अभिषेक जैन,लॉयन शांति कुमार चपलोत,लॉयन चैनराज खटोड़. लॉयन भागचंद भटेवडा, लॉयन अनिल भंडारी, लॉयन देवेंद्र रांका, लॉयन विपिन मेहता, लॉयन गौतम बुरड़ सहित कई सदस्य मौजूद रहे।