सावन के पहले सोमवार पर स्कूल में बच्चों ने की शिव आराधना

बिजयनगर 14 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह ) टैगोर ग्लोबल स्कूल एंड हॉस्टल एकलसिंघा में सावन के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर शिव आराधना का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
वैदिक मंत्रों के साथ ही शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रों के उच्चारण और शिव भजन के साथ हुई,बच्चों ने भगवान शिव को बेलपत्र, जल, फूल और धतूरा अर्पित किया। साथ ही ‘ॐ नमः शिवाय’ के जाप से संपूर्ण वातावरण शिवमय हो गया। विद्यार्थियों ने नृत्य, भजन और कविता पाठ के माध्यम से अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
समझाया शिव आराधना का महत्व
विद्यालय की प्राचार्या मुकतेश रोहेला ने बच्चों को शिव आराधना का महत्व समझाते हुए कहा कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस माह में की गई पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। उन्होंने बच्चों के उत्साह और भक्ति भावना की सराहना की।