मिशन राज लाइब्रेरी & स्कूल कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा वार्षिक उत्सव आयोजित

केकड़ी 14 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर)स्कूल कंप्यूटर एजुकेशन और मिशन राज संस्थान केकड़ी द्वारा सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय (केकड़ी)में रविवार को वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। संस्थान के डायरेक्टर रामराज कुमावत ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, साथ ही संस्थान के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन स्वरूप पुरुस्कार वितरण किया गया।

प्रियंका चौहान, आशिका तोषनीवाल, रोहित साहू,दिलखुश,साक्षी, तमन्नाआदि ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि पार्वती एंटरप्राइजेज अजमेर के कमल भागचंदानी रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. आदित्य जी उदयवाल, राजेंद्र जी सैनी,धनराज जी,नितिन जी,अतुल जी,दीपक जी रहे।मंच संचालन रामप्रसाद कुमावत ने किया। अंत में संस्थान की संचालक डिंपल कुमावत ने सभी का आभार प्रकट किया।।