ब्यावर की बेटी आद्या नाहर ने बैडमिंटन में किया कमाल, चार श्रेणियों में जीत कर रचा इतिहास

- स्पोर्ट्स फीवर” अकादमी से प्रशिक्षित खिलाड़ी ने राज्य व जिला स्तर पर बिखेरा चमक,
विजयनगर 14 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) ब्यावर की होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी आद्या नाहर ने हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए चार श्रेणियों में पदक जीतकर ब्यावर का नाम रोशन किया है।
- आद्या ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया:अंडर-19 सिंगल्स – स्वर्ण पदकअंडर-17 डबल्स – स्वर्ण पदकअंडर-17 मिक्स्ड डबल्स – स्वर्ण पदकअंडर-17 सिंगल्स – रजत पदकयह उपलब्धियाँ न केवल आद्या के समर्पण और मेहनत का परिणाम हैं, बल्कि यह भी दर्शाती हैं कि राजस्थान अब बैडमिंटन जैसे खेलों में अपना मजबूत स्थान बना रहा है।
आद्या “द स्पोर्ट्स फीवर” (The Sports Fever), ब्यावर की खिलाड़ी हैं, जहाँ वे निरंतर प्रशिक्षण ले रही हैं। उनके कोच प्रवीण शर्मा ने उन्हें शुरुआत से ही मार्गदर्शन दिया है और तकनीकी तथा मानसिक दोनों स्तरों पर उन्हें मज़बूत किया है।इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर आद्या ने कहा, “यह जीत मेरे कोच, परिवार और अकादमी के समर्थन का परिणाम है। इस प्रेरणादायक सफलता ने न केवल ब्यावर को गौरवान्वित किया है, बल्कि यह भी संदेश दिया है कि छोटे शहरों के खिलाड़ी भी बड़े सपने देख सकते हैं और उन्हें साकार कर सकते हैं।ब्यावर सहित पूरे राजस्थान के युवाओं को यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि खेलों में भी शानदार करियर बनाया जा सकता है। राज्य सरकार व खेल संस्थाओं द्वारा मिल रहे सहयोग से बैडमिंटन जैसे खेलों को नया जीवन मिला है।