प्राज्ञ महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स को शिक्षण-प्रशिक्षण सत्र का हुआ आयोजन

बिजयनगर 14 जुलाई(केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह ) शहर के श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में संचालित एनसीसी इकाई के कैडेट्स को 11 राज बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अजय दाधीच के नेतृत्व और दिशा – निर्देशन में पी.आई. स्टाफ नायब सूबेदार किशोर सिंह के द्वारा शिक्षण कक्षाओं का संचालन करके प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस विशेष सत्र में कैडेट्स को ड्रिल के नियम, टास्क और रॉल ऑफ फाइटिंग आर्म्स एवं ANO लेफ्टिनेंट गोपाल लाल ने नेतृत्व, व्यक्तित्व कौशल व विकास, कक्षा अनुशासन एवं विषय सामग्री के प्रभावी संप्रेषण की तकनीकों पर शिक्षण और अभ्यास करवाया गया।
पी.आई. स्टाफ नायब सूबेदार किशोर सिंह ने कैडेट्स को वास्तविक शिक्षण अनुभव और ड्रिल अभ्यास देकर उन्हें न केवल एक कुशल कैडेट्स बनने की दिशा में मार्गदर्शन दिया बल्कि नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की योग्यता और आत्मविश्वास जैसे गुणों का विकास भी किया। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स के लिए विभिन्न शिक्षण विषयों पर प्रश्नोत्तरी कक्षाएं संचालित कीं, जिनमें पी.आई. स्टाफ एवं एनसीसी अधिकारी ने मूल्यांकन कर सुधार व सुझाव भी दिए।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दुर्गा मेवाड़ा ने इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि “एनसीसी केवल परेड या शारीरिक प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समग्र व्यक्तित्व विकास का माध्यम है। 11 राज बटालियन कमान अधिकारी कर्नल अजय दाधीच और पी.आई. स्टाफ के यह प्रयास कैडेट्स को भविष्य के लिए शिक्षण, नेतृत्व और सेवाभाव के क्षेत्र में तैयार करेगा।
” इस तरह व्यावहारिक प्रशिक्षण से कैडेट्स के आत्मबल में वृद्धि होती है और वे समाज में अधिक प्रभावशाली भूमिका निभा सकते हैं। इस पहल से न केवल कैडेट्स में शिक्षण कौशल विकसित हुआ, बल्कि उनके भीतर आत्म-अनुशासन, वक्तृत्व कला और सेवा भाव को भी नई दिशा मिली है।