प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया फ्रेंच दिवस

बिजयनगर 14 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) शहर में प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल बिजयनगर में सोमवार को फ्रेंच दिवस बड़े उत्साह और सांस्कृतिक भव्यता के साथ मनाया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक रोमांचक अनुभव रहा, जिसमें उन्होंने फ्रांस की समृद्ध संस्कृति और इतिहास को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया।
बच्चों की प्रस्तुतियो ने मोहा मन
इस विशेष अवसर पर बच्चों ने फ्रांस की ऐतिहासिक धरोहरों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। राजा नेपोलियन और मैरी क्युरी रानी की पारंपरिक वेशभूषा में सजे विद्यार्थियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। फ्रांस की प्रसिद्ध लोरी नदी ,एफिल टॉवर जैसी संरचनाओं के प्रतीकात्मक मॉडल ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।विद्यार्थियों ने बास्तील दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को उजागर करते हुए फ्रेंच भाषा में कविताएं और गीत प्रस्तुत किये l इन प्रस्तुतियों ने भाषा कौशल के साथ-साथ बच्चों की आत्मविश्वास और मंच संचालन क्षमता को भी उजागर किया।
कार्यक्रम का संचालन फ्रेंच भाषा शिक्षक श्री संजीद साहनी द्वारा किया गया। समापन फ्रांस के राष्ट्रीय गान की मधुर ध्वनि और केक कटिंग के साथ हुआ, जिसमें सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लेकर इस अंतरराष्ट्रीय उत्सव का आनंद लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुभूति सिंह चुण्डावत ने कहा, “इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में वैश्विक दृष्टिकोण विकसित होता है तथा वे विविध संस्कृतियों को समझने और सम्मान देने के योग्य बनते हैं।”