लायंस क्लब द्वारा तुलसी के 101 पौधे वितरण

केकड़ी 13 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) लायंस क्लब केकड़ी द्वारा घंटा घर धनलक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर तुलसी माता के 101 पौधे वितरण किए।लायंस क्लब के सदस्यों ने ज्यों ही तुलसी के पौधे वितरण करना शुरू किया बड़ी उमंग और उत्साह से जानकारी प्राप्त होते ही तुलसी के पौधे प्राप्त करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
एक एक करके 101 पौधे वितरण किए गए। लायंस क्लब केकड़ी अध्यक्ष लायन निरंजन चौधरी, सचिव भागचंद मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष विनय पांड्या, लायन एस एन न्याती, सीमा चौधरी, अनिल दत्त शर्मा, राकेश जैन, चंद्रप्रकाश दुबे, मुरारी गर्ग, रवि कारिहा, गजानंद गेरोटिया, कमल भगतानी, संजय जैन, अरविन्द नाहटा, एवं जगदीश फतेहपुरिया, पुरुषोत्तम गर्ग सहित कई लोग उपस्थित थे।(हंसराज खारोल)