15 July 2025
IMG-20250713-WA0018

केकडी 13 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) आगामी 22 जुलाई विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर आयोजित विभिन्न उदघाटन कार्यक्रम व ब्लड केम्प की तैयारियो को लेकर विभिन्न सामाजिक संघठन व भाजपा के पदाधिकारियो की बैठक आज नगर पालिका सभाकार मे आयोजित की गयी. जिसको सम्बोधित करते हुवे केकडी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि केकड़ी क्षेत्र की जनता ने मुझे हसीन प्यार दिया है अब मेरी भी जिम्मेदारी है कि मैं इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूं।

क्षेत्र का विकास मेरी जिम्मेदारी

उन्होंने कहाँ की पूर्ववर्ती कांग्रेस के सरकार ने विकास के नाम पर केवल बिल्डिंग खड़ी कर दी गई जो पूर्ण भी नहीं हुई लेकिन उनके जल्दबाजी में उनको लगा कि सरकार नहीं आने वाली है उनके उद्घाटन भी कर दिए गए यही नहीं सड़कों के वित्तीय स्वीकृति के बिना ही दबाव से कार्य चालू करवा दिए गए जिससे जनता को सुविधा के बजाय असुविधाएं ज्यादा हुई लेकिन जब मैं दूसरी बार विधायक बनकर आया तो आते ही केकड़ी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु योजनाएं बनाना प्रारंभ किया और यही नहीं चुनाव के दौरान जब मैं गांव गांव घूम रहा था तब मुझे लगा कि विकास के लिए सबसे जरूरी आधारभूत ढांचा सड़क मार्ग है तब चुनाव के दौरान मैंने प्रमुख सड़क नसीराबाद देवली मार्ग को के निर्माण नहीं होने तक चुनाव जीते ही पद्मेश त्यागने की घोषणा की थी जिस पर मैंने अमल किया और उसको राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी महसूस किया और

पिछले जन्मदिन वर्ष के अवसर पर उन्होंने आकर और मुझे केकड़ी क्षेत्र में नसीराबाद देवली व जयपुर भीलवाड़ा रोड की बजट घोषणाओं के बाद पदवेश पहनने का आग्रह किया इसके बाद इन सड़कों को बनाना भी कम चुनौती पूर्ण नहीं है बीसलपुर पाइपलाइन से केकड़ी नसीराबाद रोड पर काफी पेचीदगिया है तो हमने इसको दो भागों में विभाजित कर देवली से केकड़ी और केकड़ी से नसीराबाद मे विभाजित किया इसका प्रथम चरण देवली से केकड़ी शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है साथ ही केकड़ी क्षेत्र की विभिन्न सड़क योजना सहित प्रमुख कार्य के शिलान्यास मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 22 जुलाई को किया जाएगा।साथ ही केकड़ी में बस डिपो भी स्वीकृत किया गया है जिसे भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

रक्तदान शिविर की तैयारियों में जुटने का आव्हान

केकड़ी क्षेत्र के आम जनता द्वारा पिछले रक्तदान शिविर को याद करते हुए इस बार पुरे जोश खरोश से रक्तदान करने का जो निर्णय लिया गया है उसके लिए मैं क्षेत्र की एक एक जनता को हार्दिक धन्यवाद अर्पित करता हूं क्योंकि केकड़ी क्षेत्र के जितने भी लोगों को रक्त की आवश्यकता हुई चाहे वह अजमेर जयपुर भीलवाड़ा कोटा या कहीं पर भी आवश्यकता हुई वहां पर उनको रक्त उपलब्ध करवाया गया जिसका श्रेय केकड़ी क्षेत्र की जनता को ही जाता है क्योंकि उन्होंने रक्तदान में पूरे राजस्थान में एक रिकॉर्ड बनाया था इस कारण सभी ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध करवाया गया विधायक गौतम ने रक्तदान शिविर की तैयारियों में सभी को जोरशोर से जुटने का आव्हान किया जिससे केकडी क्षेत्र की पहचान राजस्थान में बनी रहे।

रक्तदान करवाने की अपील

इससे पूर्व रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष रामगोपाल किरोड़ीवाल,भारत विकास परिषद अध्यक्ष बहादुर सिंह,भाजपा पूर्व अध्यक्ष अनिल राठी,मण्डल अध्यक्ष रितेश जैन,जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी,लायन्स क्लब अध्यक्ष निरंजन चौधरी,जीवन ज्योति रक्तदान ग्रुप प्रधान चौधरी,गोपाल लाल वर्मा,जिला चिकित्सालय उप नियंत्रक डॉ मुनेश गोड,बढ़ते कदम गोशाला व्यवस्था प्रमुख आनंद सोमानी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र व अपने-अपने संस्थानों द्वारा अधिक से अधिक रक्तदाताओं को लाकर रक्तदान करवाने की अपील की गई।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सातों मंडल अध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारी पार्षद गण सरपंचगण सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों रेड क्रॉस सोसाइटी भारत विकास परिषद बढ़ते कदम गौशाला जीवन ज्योति रक्तदान ग्रुप सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी व विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page