लायंस क्लब केकड़ी का पद स्थापना समारोह 16 जुलाई को

केकड़ी 12 जुलाई ( केकड़ी पत्रिका) लायंस क्लब केकड़ी की साधारण सभा की बैठक लायंस भवन पोकी नाडी जयपुर रोड केकड़ी में अध्यक्ष लायन निरंजन चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पदस्थापना समारोह 16 जुलाई बुधवार को मनाया जाना है इसके बारे में विस्तृत चर्चा की गई। आपस में कार्य विभाजन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक विधानसभा केकड़ी शत्रुघ्न गौतम, मुख्य वक्ता पूर्व प्रांत पाल एमजेएफ लायन दिलीप तोषनीवाल,पद स्थापना अधिकारी उप प्रांतपाल प्रथम एमजेएफ लायन निशांत जैन,विशिष्ट अतिथि संभागीय अध्यक्ष लायन आशुतोष माहेश्वरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कुश मूंदड़ा होंगे। सचिव भागचंद मूंदड़ा ने बताया कि लायन अनिल दत्त शर्मा ने दो सीमेंट की बेंच लायंस भवन हेतु एक सीमेंट की बेंच लायन एस एन न्याति, एक सीमेंट की बेंच लायन राकेश जैन व दो सीमेंट की बेंच गुप्त दान द्वारा प्रदान की गई। एक जम्मू कूलर लायंस भवन के लिए लायन राकेश जोशी द्वारा प्रदान किया गया।
बैठक में डॉक्टर बृजेश गुप्ता, अरविंद नाहटा, लायन एस एन न्याति, जगदीश फतेहपुरिया, विनय पांड्या, आसाराम जांगिड़, भूपेंद्र सिंह सोलंकी, राजेंद्र कुमार सोनी, अनिल दत्त शर्मा, भागचंद मूंदड़ा, राकेश जैन, पुरुषोत्तम गर्ग, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरारी गर्ग व संजय जैन उपस्थित थे।