15 July 2025

लसाड़िया ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न

0
IMG-20250712-WA0006
  • सामुदायिक सहभागिता से हरित भविष्य की ओर एक कदम

लसाड़िया, 12 जुलाई(केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) ग्राम लसाड़िया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आज भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पर्यावरण संरक्षण की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हुए इस अभियान में विद्यालय परिवार के साथ‐साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर में नीम, पीपल, आम,अमलतास, गुलमोहर सहित दर्जनों फलदार-छायादार पौधे रोपे गए।छात्र सहभागिता: प्रत्येक कक्षा को कम से कम दो पौधों की देखभाल का दायित्व सौंपा और अंत में उपस्थित सभी लोगों ने वृक्षों की सुरक्षा और पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया।

इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा, कि “प्रत्येक छात्र यदि एक पौधे को परिवार समझ कर उसकी देखभाल करे तो आने वाले वर्षों में हमारा गांव हरित अंगन बन जाएगा।”ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने भी आश्वासन दिया कि पौधों के लिये नियमित जल प्रबंधन एवं संरक्षण की व्यवस्था पंचायत स्तर से की जाएगी।इस सामूहिक प्रयास ने यह संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण तभी स्थायी रूप से सफल होता है जब शिक्षा‐संस्थाएं और समुदाय मिलकर जिम्मेदारी निभाते हैं। गाँव के लोगों का सक्रिय योगदान लसाड़िया को जल्द ही ‘हरित ग्राम’ की ओर अग्रसर करेगा।

इनकी रही मौजूदगी

विशिष्ट उपस्थिति कार्यक्रम में श्याम सिंह, लोकेश वैष्णव, बद्री गुर्जर, जगदीश तेली, नंद किशोर ओझा भंवर मेघवंशी, गणेश माली, रामधन गुर्जर, दिलीप सिंह, करण सिंह रामलाल माली सहित कई गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने स्वयं पौधे लगाकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page