चान्द ग्राम संगठन गोरधा की मासिक बैठक आयोजित

सावर 12 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर शनिवार को चान्द ग्राम संगठन गोरधा की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षा प्रगति सी एल एफ स्टाफ कमलेश कंवर दरोगा निवासी सोकिया का खेडा सचिव व रिकु शर्मा लेखा सहायक व क्लस्टर कोडिनेटर भगवती देवी रेगर ग्राम संगठन लेखाकार मुकेश कुमार रेगर निवासी चिकलिया व ग्राम संगठन के पदाधिकारी सीता देवी बलाई व सभी समूह सदस्य उपस्थित हुए हैं| जिसमें बकाया ऋण राशि वसुली पर चर्चा व ऋण को समय पर चुकाने के नियम पर चर्चा की गई ।
इस बैठक में 22 जूलाई को केकड़ी में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिलाओं को लेकर चलने पर चर्चा की और सभी समुह से किस्त व ब्याज जमा किये गए हैं| जिसमें कमला देवी बलाई देवा देवी मीणा, किस्मत बलाई, सीमा जेन पुष्पा मीणा नानासेन गंगा देवी नेराज देवी माया देवी आदि मोजूद थे|