सावर विकास अधिकारी चिंरजी वर्मा ने किया गोरधा में नर्सरी का औचक निरीक्षण,

सावर 11 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर शुकवार को सावर विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ने नर्सरी का ओचक निरीक्षण किया। सावर विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ने बताया कि गोरधा नर्सरी में बकयन, कनेर,गुलमोहर, करंज,नीबू,सहजना,पीपल,बड,बैलपत्र, अमलताज,शीशम इत्यादि छोटे पोधै मोके पर पाए । आने वाले समय में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में से एक योजना है की ग्राम पंचायत में लगने वाले पौधों को ग्राम पंचायत खुद अपनी नर्सरी तैयार कर अधिक से अधिक पौधों को रोपण किया जाए जिसके लिए हर ग्राम पंचायत में नर्सरी तैयार की गई है|
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय में लगभग पांच हजार से सात हजार पौधों का रोपण नर्सरी तैयार की गई है। जिसमें छायादार एवीएन फलदार पौधों को शामिल किया जा रहा है| जिसमें हमें हरियाली बढ़ोतरी तापमान में कमी अधिक ऑक्सीजन शुद्ध वातावरण रहेगा| एवं जीवन खुशी मय होगा|
इस दोरान विकास विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा सावर पंचायत समिति के नरेगा के जेटीए पुष्पेंद्र सिंह कुशवाहा ,सहायक अभियता सोहन राज, ई मित्र संचालक शैलेंद्र सिंह शक्तावत, कनिष्ठ सहायक दवेन्द वर्मा, ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा, नर्सरी सहायक गणराज मेघवंशी किस्मत देवी मेघवंशी ,महेंद्र कुमार मेघवंशी सोहन लाल मीना सरपंच प्रतिनिधि, मुकेश कुमार मेघवंशी महावीर मीना सुरेश मेघवंशी वार्ड पंच ईमित्र संचालक शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, रामराज मीना प्रेम देवी मूलचंद मेघवंशी चेतन कुमार मीना आदि मोजूद थे|_सावर से हंसराज खारोल की रिपोर्ट