31 August 2025

विश्व जनसंख्या दिवस: अजमेर जिले को मिला राज्य स्तर पर सम्मान

0
IMG-20250711-WA0014

अजमेर/केकड़ी 11 जुलाई ( केकड़ी पत्रिका) विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थायित्व एवं मातृ शिशु देखभाल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर शुक्रवार को अजमेर जिले का सम्मान राज्य स्तर पर किया गया। यह सम्मान जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अधिकारियों के साथ प्राप्त किया गया।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के अवसर पर जनसंख्या स्थिरीकरण, परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, जन्म-मृत्यु पंजीयन एवं जन-जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए अजमेर जिले को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान निदेशालय चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं जयपुर द्वारा शुक्रवार को जयपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

उन्होंने बताया कि अजमेर जिले को यह पुरस्कार जिले में चलाए गए प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रमों, जागरूकता अभियानों, जनहितकारी नवाचारों तथा स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित करने के लिए मिला है। जिले में आशा, एएनएम, चिकित्सा अधिकारियों तथा संबंधित विभागों के समन्वय से जनसंख्या स्थिरीकरण के लक्ष्य की दिशा में सराहनीय प्रयास किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 12 सप्ताह पूर्व गर्भवती महिलाओं का पंजीयन करने, गर्भवती महिलाओं की 4 प्रसवपूर्व जांच, संस्थागत प्रसव तथा प्रसव पश्चात देखभाल के कार्यों की मॉनिटरिंग की गई। इसी प्रकार शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों का जन्म के समय वजन, जन्म के एक घण्टे के भीतर स्तनपान कराने, जन्म के समय विटामिन-के की खुराक देने, न्यूनतम 5 पीएनसी-एचबीएनसी, आईएफए सिरप की 8-10 खुराकें प्रदान करने को प्राथमिकता से किया गया। एक वर्ष तक के बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया गया।

जिला कलक्टर श्री लोक बंधु ने इस उपलब्धि को जिलेवासियों, चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों और सभी सहयोगी संस्थाओं की टीम भावना एवं समर्पण का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान अजमेर जिले के लिए गर्व का विषय है और भविष्य में भी इसी तरह से नवाचारों एवं जनसहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास जारी रहेगा। यह पुरस्कार जिले को जनसंख्या नियंत्रण के क्षेत्र में एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करता है और अन्य जिलों को भी प्रेरणा देने वाला है।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामलाल चौधरी ने संयुक्त रूप से यह पुरस्कार प्राप्त किया।

इसी क्रम में जिला अजमेर ब्लॉक केकड़ी कादेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सर्वश्रेष्ठ परिवार कल्याण सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया। चिकित्सा संस्थान के प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार एवं बीएचएस कमलेश मीणा द्वारा यह पुरस्कार प्राप्त किया गया। पंचायत समिति केकड़ी को भी समारोह में पुरस्कृत किया गया। प्रधान श्री होनहार सिंह राठौड़ एवं बीसीएमओ केकड़ी डॉ. संजय कुमार ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस प्रकार अजमेर जिले को कुल 5 लाख की राशि के पुरस्कार प्राप्त हुए।

  • हंसराज खारोल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page