नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2025 में चयन होने पर खुशी की लहर

कुशायता,11 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा के एक छात्र का नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2025 में छात्रा का चयन होने पर विद्यालय में खुशी की लहर है । प्रधानाचार्य पी, ई, ई, ओ, पुष्कर राज ने बताया कि कक्षा 8 की छात्र संजय कुमार मीणा पुत्र सुरतराम मीणा निवासी गोरधा ने नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली जिसमें आगामी कक्षा 9-12 तक राजकीय विधालय में अध्ययनरत रहने पर प्रति वर्ष 12000 रुपये ( कुल =48000 रुपये) मिलेंगे ।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य पी, ई ई, ओ पुष्कर राज व्याख्याता चेतन कुमार रेगर सुमित कुमार मेघवंशी वरिष्ठ अध्यापक बजरंग लाल कहार, अंकित कुमार विजय वर्गीय योगेश कुमार यादव अध्यापक घीसा लाल मीणा हजारीलाल मीणा राम सिंह मीणा बनवारी गुर्जर विजय सैनी मुकेश कुमार जांगिड़ सीताराम कुमावत शारीरिक शिक्षक रवि कुमावत नरेश कुमावत हेमराज तेली एवं स्टाफ साथी ने छात्राओ को बधाई एवं आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की शुभकामना की ।