गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

केकड़ी 10 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर निर्वाचन शाखा केकड़ी के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र गौरव पाराशर ने एक वृक्ष लोकतंत्र के नाम पर महाविद्यालय प्रांगण में लगाया और उसके पालन पोषण की समस्त जिम्मेदारी ली।
निर्वाचन शाखा स्वीप प्रभारी श्री जयकांत जी शर्मा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन केकड़ी के समस्त विद्यालय और महाविद्यालय में लोकतंत्र वृक्ष लगाकर अनिवार्य मतदान का संदेश नव मतदाताओं को देने का नवाचार किया गया है। जिस तरह एक वृक्ष बहुत सालों तक प्रकृति के झंझावातों को झेलते हुए अडिग खड़ा रहता है उसी तरीके से भारतीय लोकतंत्र भी चाहे कितनी परेशानियां मार्ग में आए उनको झेलते हुए चिरकाल तक रहेगा मतदाता साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ नीता चौहान ने बताया कि यह प्रयास निसंदेह मतदान प्रतिशत को बढ़ाएगा मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी और नव मतदाता भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ और स्थिर करने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य श्री चेतन लाल रेगर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस नवाचार की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ रजनी, नीलम, प्रियंका, गणपत लाल जाट एवं अन्य छात्र उपस्थित थे।
