15 July 2025

भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस समारोह एवं निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर 10 जुलाई को

0
Screenshot_2025-07-09-16-59-43-93_7352322957d4404136654ef4adb64504

केकड़ी, 9 जुलाई(केकड़ी पत्रिका) भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की ओर से 10 जुलाई 2025 (गुरुवार) को संस्था के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एक विशेष निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया जाएगा। शाखा के सचिव रामनिवास जैन ने बताया कि इस शिविर का आयोजन भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी और नवजीवन फिजियोथैरेपी आर्थो-न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

इस अवसर पर केकड़ी के सुप्रसिद्ध सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. विष्णु शर्मा के मार्गदर्शन में रोगियों को परामर्श व इलाज प्रदान किया जाएगा। शिविर में लकवा, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, गर्दन दर्द, कंधा जाम, घुटनों के दर्द जैसी समस्याओं के निवारण हेतु फिजियोथेरेपी के माध्यम से उपचार किया जाएगा। शाखा अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 10 जुलाई 2025 (गुरुवार) को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तकघंटाघर स्थित,बालाजी की बगीची एवं देवगांव गेट पास अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा ।

शिविर के समापन के पश्चात भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस समारोह भी हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। इसमें संस्था के समस्त सदस्यों, पदाधिकारियों एवं महिला मंडल की उपस्थिति होकर सेवाये प्रदान करेंगे । भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे इस पुनीत सामाजिक कार्य में सभी सम्माननीय सदस्यों, मातृशक्ति एवं नगरवासियों से सादर निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लें और स्थापना दिवस समारोह की गरिमा बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page