बघेरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संभल पखवाड़े के तहत शिविर में ग्रामीणों की सुनी समस्या

बघेरा 9 जुलाई(केकड़ी पत्रिका ) पंडित दीनदयाल उपाध्याय संभल पखवाड़े के अंतर्गत बघेरा में बुधवार को समस्या समाधान शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी सुभाष हिमानी के उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर समाधान किया गया।
सुनवाई और निस्तारण
जानकारी के अनुसार शिविर में 42 सीमा ज्ञान, 24 पत्थर गढ़ी, 17 बंटवारा, 16 रास्तों के प्रकरण, 51 नामांतरण प्रकरणों के निस्तारण किए गए। इसी प्रकार चिकित्सा विभाग द्वारा 61 मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा वितरण एवं 6 गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु मार्ग दर्शन दिया गया। शिविर में पंचायत राज, बिजली विभाग, पशु चिकित्सा विभाग , सिंचाई विभाग और वन विभाग से संबंधित आई समस्याएं के बारे में सुनकर उनके निस्तारण किया गया। शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी संजय शर्मा द्वारा क्षय रोग के बचाव के लिए संदेश दिया भी दिया गया।

पंचायत राज विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 10 लाभार्थियों का सत्यापन किया गया lइसी प्रकार बाल विकास महिला आयोग द्वारा नए सत्र में जन्मे बच्चों का आंगनवाड़ी में नामांकरण जोड़कर एक साल होने के बाद उनका बर्थडे मनाने, जलदाय विभाग द्वारा ग्राम में हो रही अनियमित सप्लाई को दुरस्त करने के लिए आवश्यक कार्य करने का आश्वासन ग्रा को दिया गया।
इनकी रही मौजूदगी

शिविर में उपखंड अधिकारी केकड़ी सुभाष चंद्र हिमानी तहसीलदार बंटी राजपूत, नायब तहसीलदार भोपाल सिंह मीना, सरपंच लालाराम जाट , ब्राह्मणी माता भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, बघेरा पूर्व भाजपा अध्यक्ष रामलाल चौधरी सहित समस्त सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । शिविर गिरदावर बाबूलाल मीणा , पटवारी जीवराज वर्मा ,बबलू महावर, भूपेंद्र कुमार, भीमसैन आचार्य, भाजपा कार्यकर्ता गोपी प्रजापत हेमराज यादव लक्ष्मण सैनी मोहन माली किशनलाल जाट रोहित गुर्जर आदि मौजूद थे।