कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना में गोरधा की दो बालिकाओं को मिली स्कूटी

कुशायता 08 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दो बालिकाओं लक्ष्मी कुमारी मीणा पुत्री लक्ष्मण मीणा निवासी गोरधा हेमपुरी और कोमल कुमारी मीणा पुत्री मेवा लाल मीणा निवासी सोकिया का खेडा को कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना के अंतर्गत स्कूटी प्राप्त हुई है|
यह स्कूटी शैक्षणिक सत्र 2021-22 की पेडिंग थी जो छात्रा को प्राप्त हुई है,जिला स्तरीय मेरिट 2021-22 में स्थान प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता और अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया।दोनों बालिकाओं लक्ष्मी कुमारी मीणा ने 88 प्रतिशत और कोमल कुमारी मीणा ने 86.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।दोनों बालिकाओं ने अपने गुरुजनों का आभार प्रकट किया। साथ ही गोरधा विद्यालय स्टाफ ने दोनों बालिकाओं को मिठाई खिलाकर,माला पहनाकर बधाई और आशीर्वाद प्रदान किया। और छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी छात्राओं ने एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर बधाई दी गई।
इस अवसर पर राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमित कुमार बलाई ने छात्रा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हूए कहा कि यह योजना बालिकाओं को उच्च शिक्षा कि ओर प्रोत्साहित करती है|, राजकीय सीनियर उच्च विद्यालय गोरधा स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमित कुमार बलाई व्याख्याता चेतन राम रैगर, वरिष्ठ अध्यापक बजरंग लाल कहार,हीरालाल मीणा,अंकित कुमार विजयवर्गीय,वरिष्ठ अध्यापिका सोनिया रेडिया, अध्यापक योगेश कुमार यादव,घीसालाल मीणा, हजारीलाल मीणा,राम सिंह मीणा, बनवारी गुर्जर,वरिष्ठ लिपिक नरेश कुमावत, कम्प्यूटर अनुदेशक विनय कुमार सैनी,शारीरिक शिक्षक रवि कुमावत,पंचायत शिक्षक सीताराम कुमावत, मुकेश कुमार खाती आदि मौजूद थे।
- हंसराज खारोल की रिपोर्ट

