15 July 2025

आमली में पं दीनदयाल अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा केम्प हुआ आयोजित

0
IMG-20250708-WA0009

कुशायता,08 जुलाई (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत आमली मुख्यालय पर मंगलवार को पंडित दीनदयाल अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा योजना के अन्तर्गत शिविर आयोजित हुआ।सावर उपखण्ड अधिकारी श्रध्दा सिह ने ओचक निरीक्षण किया गया है| ओर उपखंड अधिकारी श्रध्दा सिंह के हाथों द्वारा और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित गया है। मोके हाथो हाथ अतिक्रमण हटाया गया शिविर के दोरान राजस्व विभाग द्वारा मोके पर अनेक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है|

प्रकरणों का किया समाधान

सीमाज्ञान 11, नामांतरण 12, रास्ता से संबंधित प्रकरण 10, पटा 02,स्वामित्व कार्ड 86, मृत्यु प्रमाण पत्र 01, सामाजिक सुरक्षा पेशन सत्यापन 93, चिकित्सा विभाग द्वारा यूडीआई कार्ड लंबित आवेदन 01 जारी किए गए केवाईसी किए गए व्यक्ति 11, वितरण किए पी एम जे ए वाई 11, पीएमवीवेई योजना व्यक्ति पंजीकृत 6, टीवी स्क्रीन के व्यक्ति 136, पोषण किट वितरित 1, एनसीटी स्कैनिंग व्यक्ति157 एमसीडी स्कैनिंग 30, प्लस व्यक्ति 114, एमसीडी फॉलो अप 3 विभाग एनसी जांच10 ,टीकाकरण बच्चों 4 द्वारा पशु चिकित्सा बडे जानवर 150 छोटे जानवर380 टीकाकरण गलघोट 240 लगडा बुखार 120 मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र 2 कुल लाभान्वित पशु पालक 47, ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली के झूलते तारो को खिचवा गया 03 विधुत पोल को सही किया गया 01 तारो के सम्पर्क में आने वाले पेड पोधो की छगाई करवाई गई 11 कृषि विभाग द्वारा ज्वार 5 उडद 20 मूग 0 मिनिकिट का वितरण किया गया है|

आवश्यक दिशा निर्देश

सावर उप अधिकारी श्रध्दा सिह ने ग्राम पंचायत आमली मुख्यालय पर शिविर का ओचक निरीक्षण किया गया है ओर मोके पर मोजूद राजस्व अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए | उन्होंने शिविर में आए आमजन से संवाद कर समस्याओं भी सुनी और त्वरित समाधान के लिए संबंधित कार्मिकों को निर्दशित किया।जिला देहात मंहामंत्री रामचंद्र बागडी ने बताया कि इस के शिविर ग्रामीणों को घर के पास ही राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है| उन्होंने आमजन से अपील की की वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाए| ग्रामीणों ने शिविर की व्यवस्थाओं ओर तत्परता के लिए प्रसाशन का आभार व्यक्त किया गया है|

सावर उप खण्ड अधिकारी श्रध्दा सिह ने तुरंत प्रभाव से एक्शन लेते हुए अतिक्रमण को ध्वज कर सरकारी भूमि को अतिकर्मियो से छुटवाया गया है|

इनकी रही मौजूदगी

शिविर में जिला देहात महामंत्री रायचंद बागडी , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मधु गुप्ता ,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमीचंद खटीक, सहायक विकास अधिकारी सत्यनारायण बैरवा एलडीसी प्रेमचंद मेहर, गिरदावर सत्यनारायण मीणा, सत्यनारायण मिश्रा स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक कांडिनेटर प्रियंक दाधीच,सत्यनारायण मिश्रा,पटवारी प्रधान मीणा , लक्ष्मण कुमावत कृषि विभाग सहायक कृषि अधिकारी रामदयाल कुमावत, कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा,ऊर्जा विभाग कनिष्ठ अभियता शुभाष मीणा लाईनमेन रामेश्वर मीणा, जन जाति क्षेत्रीय विकास विकास प्रेम चन्द मेहर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंगल सिंह, वन विभाग बबली मीणा, ग्राम पंचायत आमली मुख्यालय के सरपंच सायरी देवी रेगर, ग्राम विकास अधिकारी तेजराम मीणा कनिष्ठ सहायक कविता राठोड,बीसीएमओ राजेश गुप्ता डॉक्टर आदित्य जोशी पशुपालन विभाग के डॉक्टर रूही मीणा , कम्पाउंडर योगेश नाथ योगी, जलदाय विभाग के घीसा लाल बलाई, सिचाई विभाग के कनिष्ठ अभियता कमल सिह, वार्ड पंच इंद्रजीत नाथ योगी सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद रेगर , चेतन कहार,एलडीसी विनोद सेन डॉक्टर वैशाली मीणा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हरिओम खटीक एएनएम चंद्रकांता धाकड़ नर्सिंग ऑफिसर मनोज मीणा आदि मोजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page