30 July 2025

सदारी एवं नया गाँव मीणा में हुआ पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संम्बल पखवाड़ा शिविर का आयोजन

0
IMG-20250704-WA0013

सावर 04 जुलाई (केकड़ी पत्रिका )निकटवर्ती ग्राम सदारी एवं नया गाँव मीणा में शुक्रवार 04 जुलाई को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संम्बल पखवाड़ा शिविर का आयोजन हुआ ।

इस मौके पर उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी जिला देहात महामंत्री रायचंद बागड़ी, सावर उपखण्ड अधिकारी श्रद्धा सिंह ,नायब तहसीलदार अर्पिता चौधरी, सावर पंचायत समिति विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा, स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक कॉर्डिनेटर प्रियंक दाधीच, सरपंच सदारी रेखा मीणा, सरपंच नया गांव मीणा रामप्रसाद मीणा की गरिमामय उपस्थिति रही ।

कैंप में दोनों स्थानों पर मिलाकर स्वामित्व योजना के अंतर्गत 140 लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए साथ ही अन्य विभागों के अंतर्गत पचासों लाभार्थियों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं मे लाभ प्रदान किया गया !

भाजपा जिला देहात महामंत्री रायचन्द बागड़ी ने कैंप में उपस्थित ग्रामीणों को भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे उक्त कैंपों में अधिक से अधिक योजनाओं में भागीदारी निभाने का आह्वान किया ! दोनों पंचायत मुख्यालयो पर हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page