3 July 2025

हरियालो राजस्थान के तहत पंचायत समिति स्तरीय कार्यक्रम 4 जूलाई को

0
Screenshot_2025-07-03-07-41-09-31_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

कुशायता, 03 जुलाई (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) हरियालो राजस्थान के तहत 4 जूलाई शुकवार को पंचायत समिति स्तरीय कार्यक्रम का आगाज होगा| सावर/विकास अधिकारी चिरजी लाल वर्मा ने बताया कि 04 जुलाई 2025 को प्रातः 08:00 बजे से 10:00 बजे के बीच हरियालो राजस्थान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा जिसमें 500 पौधे प्रति पंचायत लगाये जायेगें ।

सावर विकास अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय कार्यकम ग्राम पंचायत बांढ का झोपडा में उपखण्ड अधिकारी श्रध्दा सिह की अध्यक्षता में आयोजित किया जावेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page