पं. दीनदयाल अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा केम्प: ग्राम पंचायत गोरधा में हुआ आयोजित

सावर 03 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर गुरूवार को पंडित दीनदयाल अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा योजना के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया,इस अवसर पर सावर उपखण्ड अधिकारी श्रध्दा सिह ने औचक निरीक्षण किया गया।उपखंड अधिकारी श्रध्दा सिंह के द्वारा और वृक्षारोपण किया गया साथ ही बिसुदनी बांध का भी निरीक्षण किया गया। इस मोके पर हाथो हाथ अतिक्रमण हटाया गया |

शिविर के दोरान राजस्व विभाग द्वारा मोके पर अनेक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया है| जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।ग्राम पंचायत गोरधा प्रकरणों का समाधान किया गया है जिनमें सीमाज्ञान 09, नामांतरण 10 रास्ता से संबंधित प्रकरण 03 पटा 03 स्वामित्व कार्ड 50, सामाजिक सुरक्षा पेशन सत्यापन 14, चिकित्सा विभाग द्वारा यूडीआई कार्ड लंबित आवेदन 05 जारी किए गए,केवाईसी किए गए व्यक्ति 9,वितरण किए, विभाग द्वारा पशु चिकित्सा बडे जानवर 86 छोटे जानवर 254 टीकाकरण गलघोट 240 लगडा बुखार 180 मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र 2 कुल लाभान्वित पशु पालक 45, ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली के झूलते तारो को खिचवा गया 02 विधुत पोल को सही किया गया 01 तारो के सम्पर्क में आने वाले पेड पोधो की छगाई करवाई गई 04 कृषि विभाग द्वारा ज्वार 20उडद 10 मूग 10 मिनिकिट का वितरण किया गया।

सावर उप अधिकारी श्रध्दा सिह ने ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर शिविर का ओचक निरीक्षण किया गया है| ओर मोके पर मोजूद राजस्व अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए उन्होंने शिविर में आए आमजन से संवाद कर समस्याओं भी सुनी ओर त्वरित समाधान के लिए संबंधित कार्मिकों को निर्दशित किया गया है| जिला देहात मंहामंत्री रामचंद्र बागडी ने बताया कि इस के शिविर ग्रामीणों को घर के पास ही राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है| उन्होंने आमजन से अपील की की वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाए| ग्रामीणों ने शिविर की व्यवस्थाओं और तत्परता के लिए प्रसाशन का आभार व्यक्त किया गया है|
सावर उपखण्ड अधिकारी श्रध्दा सिह ने तुरंत प्रभाव से एक्शन लेते हुए अतिक्रमण को ध्वज कर सरकारी भूमि को अतिकर्मियो से छुटवाया गया है| शिविर में जिला देहात महामंत्री रायचंद बागडी,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मधु गुप्ता ,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमीचंद खटीक, अतिरिक्त विकास अधिकारी देवकरण बेरवा गिरदावर सत्यनारायण मीणा, स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक कांडिनेटर प्रियंक दाधीच,सत्यनारायण मिश्रा कालूराम मीणा पटवारी मुनेश मीणा, पटवारी,मुकेश मीणा ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा,ग्राम विकास अधिकारी किशन माली कनिष्ठ सहायक देवेंद्र वर्मा खाई सुरक्षा हेमन्त आर्य,बीसीएमओ राजेश गुप्ता डॉक्टर आदित्य जोशी पशुपालन विभाग के डॉक्टर रुही मीणा, सामाजिक एवं न्याय एवं अधिकारीता विभाग मंगल सिंह महिला एवं बाल विकास विभाग सांवरी जाट किस्मत सेन विद्युत विभाग के सहायक अभियंता धनराज मीणा कनिष्ठ सहायक शुभाष मीणा, लाइनमैन रामेश्वर मीणा रामेश्वर जाट जलदाय विभाग के कर्मचारी घीसालाल बलाई, सिचाई विभाग के कनिष्ठ अभियता कमल सिह कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी रामदयाल कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा उप सरपंच लाडु राम मीणा, वार्ड पंच सुरेश मेघवंशी सोहनलाल मीणा ओम प्रकाश मीणा रवि वैष्णव आदि मोजूद थे|
हंसराज खारोल की रिपोर्ट