बघेरा में होगा बाबा श्याम के नाम संकीर्तन संध्या का भव्य आयोजन
- प्रसिद्ध गायक कलाकार देंगे भक्ति रस की प्रस्तुतियाँ, दरबार झांकी होगी मुख्य आकर्षण
बघेरा (अजमेर) 01 जूलाई (केकड़ी पत्रिका) धार्मिक नगरी बघेरा में आगामी 8 जुलाई 2025 को श्रद्धा एवं भक्ति से ओतप्रोत श्याम संकीर्तन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह संकीर्तन संध्या जैन मंदिर के पास आयोजित होगी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में हाज़िरी देंगे।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध पंकज म्यूजिकल ग्रुप, नैनवा द्वारा भव्य संगीतमयी प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर आशु भारती, गौतम शर्मा, आदित्य छिपा, खुशी गौतम जैसे जाने-माने भजन गायक अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्ति रस से सराबोर करेंगे।आयोजनकर्ता ने बताया कि “यह आयोजन श्याम ही करवाने वाले हैं, हम तो केवल निमित्त मात्र हैं।” आयोजन में विशेष रूप से “श्री खाटू नरेश मित्र मंडली, हिंडोली” द्वारा भव्य झांकी सजाई जाएगी, जो इस संध्या का मुख्य आकर्षण होगी। बघेरा से ललित नामा की रिपोर्ट)