गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर राजा भर्तहरि की तपोभूमि श्री भूचर नाथ जी महाराज मंदिर बड़ा आसन में अग्रिम तैयारियां शुरू

- महर्षि वेदव्यास जी के जन्मोत्सव पर मनाया जाएगा
सरवाड़ 01 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) गुरु पूर्णिमा के अवसर पर थांवला के नजदीकी ग्राम बड़ा आसान में हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। श्री श्री 1008 श्री पीर मंगलनाथ महाराज ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर राजा भरतरी की तपोभूमि श्री भूचर नाथ जी महाराज मंदिर बड़ा आसन में अग्रिम तैयारियां शुरू हो चुकी है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन चारों वेदों के ज्ञाता महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था। आपको बता दें कि महर्षि वेदव्यास ने मानव जाति को वेदों का ज्ञान दिया था।यही कारण है कि आषाढ़ की पूर्णिमा तिथि को वेदव्यास के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।इस साल गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई को मनाई जाएगी। यह दिन गुरु शिष्य के पवित्र संबंध को दर्शाने का काम करता है।
इस दिन लोग अपने गुरु को ज्ञान औऱ मार्गदर्शन के लिए उनका सम्मान करके गुरु का आशीर्वाद लेते है। अग्रिम तैयारियो मे श्री श्री 1008 श्री पीर मंगणनाथ महाराज,श्रवण नाथ, मोतीनाथ, अघोरी बाबा अंनु नाथ, लक्ष्मण नाथ, मनोहर नाथ, पंडित राकेश शर्मा, आसु शर्मा, यश शर्मा सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
- पंकज बाफना की रिपोर्ट