पीसांगन उपखंड के मांगलियावास में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया

पीसांगन उपखंड के मांगलियावास में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया
पीसांगन 01 जुलाई केकड़ी पत्रिका/पंकज बाफना । अजमेर जिला कलक्टर लोक बंधु ने मांगलियावास में शिविर का अवलोकन कर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति के दिए निर्देश। जिला कलक्टर लोकबंधु ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत पीसांगन उपखंड के मांगलियावास में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।
उन्होंने जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए तथा विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को पात्र व्यक्तियों के राशन कार्डों की आधार से सीडिंग एवं लंबित ई केवाईसी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए लीकेज की समस्याओं के त्वरित समाधान, टेल एंड पर जलदाब की समीक्षा एवं पाइपलाइन डालने के पश्चात सड़कों की मरम्मत अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को स्वामित्व योजना के पट्टे पात्र लाभार्थियों को वितरित करने, बीपीएल सर्वे में वंचितों को जोड़ने और गरीबी मुक्त भारत अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए निर्देशित किया। राजस्व विभाग को सीमाज्ञान एवं नामांतरण के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर राहत पहुंचाने तथा पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी शिविर से पूर्व ही पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर लोकबंधु ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय में जर्जर कक्षा कक्षों की मरम्मत एवं जलभराव की स्थिति में सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्रवाई करने, कृषि विभाग को अधिकाधिक सॉइल हेल्थ कार्ड जारी करने, प्राकृतिक खेती के लाभ कृषकों को बताने, खाद वितरण को पारदर्शी बनाने एवं योजना का लाभ अधिकाधिक किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को वर्षा ऋतु को देखते हुए क्षेत्र में ढीले एवं झूलते विद्युत तारों का सर्वे कराने एवं समय पर मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने सामाजिक अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को पालनहार, पेंशन एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ पात्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरणों का समयबद्ध सत्यापन कर निस्तारण सुनिश्चित करने, आयुष्मान कार्ड वितरण तथा क्षय रोगियों का सर्वे कर निक्षय पहचान पत्र बनाने, उपचार एवं योजना का लाभ उपलब्ध कराने को कहा। पात्र लाभार्थियों की सूची में से प्रवासी एवं मृत व्यक्तियों के नाम सूची से हटाकर अद्यतन सूची तैयार करने के निर्देश दिए। वन विभाग को हरियालो राजस्थान अभियान अंतर्गत नर्सरी में उपलब्ध पौधों की जानकारी लेकर अधिकाधिक पौधारोपण कराने के निर्देश दिए। शिविर में विद्यार्थियों को पुस्तक किट, कृषकों को मिनी खाद बीज किट वितरित किए गए। साथ ही क्षय रोगियों के लिए निक्षय पोषण किट का वितरण भी किया गया। महिला अधिकारिता विभाग के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिका जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए नन्ही बालिका के जन्म दिवस पर केक काटकर खिलौने भी वितरित किए गए।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए माननीय मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार शिविरों की सार्थकता सिद्ध करें। प्री कैंप के माध्यम से पात्र वंचितों की पहचान कर लाभ दिलाएं एवं आवश्यकतानुसार फॉलो अप कैंप आयोजित करें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल, उपखंड अधिकारी राजीव बड़गूजर, प्रशासक दुर्गेश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ज्योत्सना रंगा,सहायक अभियंता शिवलाल,शंकरलाल लांबा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।