केकड़ी में 6 जुलाई से होगा रामस्नेही संत रामशरण महाराज केलवा वालों का भव्य चातुर्मास

केकड़ी 01 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) धार्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना का केंद्र रधार्मिक नगरी केकड़ी में 6 जुलाई से आरंभ होगा रामस्नेही संत रामशरण महाराज केलवा वालों का भव्य चातुर्मास केकड़ी नगरी एक बार फिर आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर होने जा रही है।
राम स्नेही संप्रदाय के प्रख्यात संत रामशरण महाराज केलवा वाले का भव्य चातुर्मास समारोह आगामी 6 जुलाई 2025 से केकड़ी में आरंभ होगा। आयोजन को लेकर नगर में श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।रामद्वारा चातुर्मास समिति के व्यवस्थापक आनंदी राम सोमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चातुर्मास पुरानी केकड़ी स्थित रामद्वारा के पास रामस्नेही वाटिका में आयोजित किया जाएगा,जहां पर संत रामशरण महाराज प्रवास कर धार्मिक प्रवचन, साधना, भजन-कीर्तन, सत्संग एवं धार्मिक आयोजनों का संचालन करेंगे।
संत रामशरण महाराज के आगमन को लेकर नगर में विशेष धार्मिक उत्साह है। रामद्वारा चातुर्मास समिति के सदस्यगण, नगर के समाजसेवी एवं धर्मप्रेमीजन आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वाटिका स्थल पर विशेष साज-सज्जा, धर्मध्वज पताका, प्रवेश द्वार, भव्य पांडाल व प्रवचन स्थल को आकर्षक रूप दिया जा रहा है। समिति की ओर से समस्त नगरवासियों व क्षेत्रीय श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस चातुर्मास समारोह में भाग लें, संत रामशरण महाराज के दिव्य वचनों का श्रवण कर धर्म लाभ प्राप्त करें तथा आत्मिक शांति एवं मार्गदर्शन का अनुभव करें।