प्रधानमंत्री धरती आबा जन जातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान 2025 के अन्तर्गत ग्राम बाढ का झोपडा में शिविर का आयोजन
कुशायता,17 जून (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार जन जाति वर्ग के उत्थान प्रधानमंत्री धरती आबा जन जातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बाढ का झोपडा में बुधवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सावर विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत बाढ का झोपडा में शिविर का आयोजन किया जाएगा, ग्राम पंचायत बाढ का झोपडा में 25जून को फांलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
18 जून को ग्राम पंचायत चितिवास, 26 जून को फांलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
19 जून को ग्राम पंचायत गिरवरपुरा मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा, 27 जून को ग्राम पंचायत गिरवरपुरा मुख्यालय पर फांलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा| ओर 20 जून को ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा|ओर 28 जून को ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर फांलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा|ओर21 जून को ग्राम पंचायत नया गाँव मीणा मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा|ओर28 जून को ग्राम पंचायत नया गाँव मीणा मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा|ओर23 जून को ग्राम पंचायत टांकावास मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा|ओर30 जून को ग्राम पंचायत टाकांवास मुख्यालय पर फांलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा|ओर शिविर की तैयारी जोर शोर के साथ चल रही है|