2 August 2025

केकड़ी में 18 जून को होगा श्री सुरेन्द्र दुबे स्मृति सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

0
IMG-20250617-WA0015

केकड़ी (अजमेर) 17 जून (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) शहर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी में 18 जून 2025, समय रात्रि 8 बजे, एक ऐतिहासिक और गरिमामयी शाम का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें “श्री सुरेन्द्र दुबे स्मृति सम्मान समारोह” एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में देशभर से कई ख्यातिप्राप्त कवि, गीतकार, हास्य कलाकार मंच साझा करेंगे और अपनी वाणी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

इस अवसर पर श्री हरिओम पंवार, अंतरराष्ट्रीय वीर रस कवि (सम्मान – 2024), डॉ. विष्णु सक्सेना — प्रसिद्ध गीतकार (सम्मान – 2025), इन दोनों कवियों को अलग-अलग ₹1,11,111 की सम्मान राशि चैक, शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया जाएगा।

इस उपलक्ष पर आमंत्रित कविगण डॉ. कीर्ति काले – नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय कवयित्री एवं मंच संचालिका,डॉ. कैलाश मंडेला– शाहपुरा केंद्रीय साहित्य अकादमी से सम्मानित कवि एवं पैरोडीकार,श्री दीपक शुक्ला ‘दनादन’ – भोपाल प्रख्यात हास्य कवि एवं गीतकार,श्री दिनेश ‘बंटी’ – शाहपुरा हास्य कवि एवं गीतकार आदि कई उपस्थित रहेंगे मुख्य अतिथि श्री शत्रुघ्न गौतम, विधायक, केकड़ी,श्री लालाराम बैरवा, विधायक, शाहपुरा-भीलवाड़ा , खास मेहमान चंद्रशेखर भंडारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर केकड़ी, श्री होन हार सिंह राठौड़ प्रधान पंचायत समिति केकड़ी,विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष हेमानी, उपखंड अधिकारी, केकड़ी श्री हर्षित शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक, केकड़ी, श्रीमती बंटी देवी राजपूत तहसीलदार केकड़ी, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री कमलेश साहू सभापति नगर परिषद केकडी आदि अतिथियों की उपस्थिति रहेगी यह आयोजन श्री सुरेन्द्र दुबे स्मृति संस्थान परिवार, केकड़ी (जिला अजमेर, राजस्थान) द्वारा किया जा रहा है।

नगर के समस्त नागरिकों, साहित्य प्रेमियों, युवा साथियों व गणमान्य अतिथियों से विनम्र आग्रह है कि समय पर पहुंचकर इस ऐतिहासिक साहित्यिक संध्या की शोभा बढ़ाएं। मौसम विभाग किसी सूचना के अनुसार भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए कवि सम्मेलन घंटाघर केकड़ी से स्थान बदलकर आयोजन पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आयोजित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page