अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक टेलर किया जप्त

सावर 14 जून (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा आईपीएस जिला अजमेर के निर्देशानुसार अवैध बजरी परिवहन की रोकधाम एव प्रभावी कार्य वाही के तहत| जिस पर सोराज मल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी तथा हरीश शर्मा वृताधिकारी वृत अधिकारी केकड़ी के निकटतम सुपरविजन मे थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा उप निरीक्षक पुलिस थाना सावर द्वारा कार्रवाई करते हुए एक अवैध बजरी करीब 40 टन से भरा हुआ टेलर को जब्त किया गया है|
घटना का विवरण
दिनांक 12.06.2025 को अवैध बजरी परिवहन रोकथाम व गस्त इलाका करते हुए कस्बा सावर में पहुंचे जहां पर एक ट्रक जिसमें 40 टन अवैध बजरी भरी हुई थी जो खारी नदी से भरकर सावर की तरफ आ रहा था जो कि शाहपुरा गेट सामने रुखवा कर रवाना के बारे में पहुचा तो उसके पास कोई रवाना नही होना बताया गया है जिस पर उक्त अवैध बजरी से भरे हुए ट्रेलर को सउनि सरदार सिंह मय जाब्ता ने हमराह लेकर हाजिर थाना आया उक्त ट्रक को सावर थाना परिसर में खडा करवाकर माइनिंग विभाग को सूचित किया गया जिस माइनिंग विभाग द्वारा दी गयी टेलर चालक खिलाफ रिपोर्ट पर प्रकरण 117/2025 धारा 303(2) बी एन एस व4/21 एम एम आर डी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान जारी है|
सावर पुलिस टीम का विवरण
बनवारी लाल मीणा उनि. अधिकारी थाना अधिकारी पुलिस थाना सावर जिला अजमेर| सरदार सिंह स उनि पुलिस थाना सावर जिला अजमेर| छोटु राम कानि:2062पुलिस थाना सावर जिला अजमेर| | लोकेश कानि:3181थाना सावर जिला अजमेर|