गोरधा में बस स्टैंड पर चोरो ने बालाजी मन्दिर में दान पेटी को तोड़कर पैसे निकालने के घटना

सावर 13 जून //(केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा में इन दिनो चोरों का आतंक है|गोरधा बस स्टैण्ड पर गुरूवार रात्रि को बालाजी जी महाराज के मन्दिर को निशाना बनाकर मन्दिर में रखी हुई पेटी को तोडकर पैसे निकालकर ले गए हैं।
पुजारी ने दी ग्रामीणों को सूचना
गोरधा वासियों में बताया कि रोजाना की तरह मंदिर पुजारी गुरुवार सायंकाल आरती कर के घर चला गया और शुक्रवार को अल सुबह जब पुजारी मन्दिर पहुचा तो पेटी टूटी हुई मिली| पुजारी ने घटना की जानकारी क्षेत्रवासी को देते हुए सावर पुलिस को दी गई है| जिस पर सावर पुलिस मोके पर पहुचे और मंदिर परिसर का अवलोकन कर गोरधा वासियों से जानकारी प्राप्त की ।
चोरो को गिरफ्तार करने की मांग
क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र के मंदिरों में बढ़ रही चोरियों को लेकर रोष जाहिर करते हुए चोर को गिरफ्तार करने की मांग की गई लेकिन आज तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है| जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है|गोरधा बस स्टैंण्ड पर हीरा लाल मीणा कि परचूनी दुकान पर कई बार चोरी हो चुकी है मगर आज तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा|