31 July 2025

करो योग,रहो निरोग़ के संकल्प के साथ केकड़ी में 5 दिवसीय योग शिविर 17 जून से

0
IMG-20250613-WA0004

केकड़ी 13 जून ( केकड़ी पत्रिका/ अम्बा लाल गुर्जर) – भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी एवं पतंजलि योग समिति केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में योग को जन-जन तक पहुँचाने एवं नागरिकों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने हेतु 5 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर दिनांक 17 जून से 20 जून तक प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक केकड़ी नगर परिषद के रंगमंच पर आयोजित होगा।भारत विकास परिषद के अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत ने बताया कि निःशुल्क योग शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम के कर कमलों द्वारा होगा। इस विशेष योग शिविर का उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना, नियमित योगाभ्यास की महत्ता बताना एवं जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। शिविर के दौरान पतजंलि योग पीठ हरिद्वार से मुख्य योग शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित योग शिक्षक जे.पी. सोनी विभिन्न योगासन, प्राणायाम, ध्यान विधियों एवं जीवनशैली सुधार संबंधी सुझावों के माध्यम से योग साधको को स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा देंगे।

प्रकल्प प्रभारी श्याम माहेश्वरी एवं सूर्य प्रकाश विजय ने बताया कि 5 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर में 17 जून से 20 जून तक नगर परिषद रंगमंच पर शिविर का आयोजन होगा और 21 जून पर अंतररष्ट्रीय योग दिवस पर पटेल मैदान पर आयोजित होने वाले सामूहिक योगाभ्यास कार्यकम में योग अभ्यास करेंगे। उन्होंने केकड़ी नगर के आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं एवं अपने परिजनों को भी प्रेरित करें।भारत विकास परिषद, शाखा केकड़ी के सचिव रामनिवास जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि योग आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में मानसिक तनाव व शारीरिक बीमारियों से बचने का सर्वोत्तम माध्यम है। इस शिविर के माध्यम से नगर के नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली की ओर अग्रसर किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष इस प्रकार निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि अधिकाधिक लोग योग से जुड़कर स्वयं को शारीरिक, मानसिक व आत्मिक रूप से सशक्त बना सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page