स्लोगन/वाक्य सार्वजनिक स्थानो पर स्लोगन/वाक्य लिखकर जन जागरूकता का किया कार्य

कुशायता, 06 जून (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को जल संरक्षण अभियान के तहत जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य पुष्कर राज लश्करी ने बताया कि हम सभी को जल का संरक्षण का महत्व समझकर इसमें अपनी अपनी भूमिका निभानी चाहिए और अपनी जिम्मेदार समझनी होगी पानी का बुद्धिमानी से उपयोग करना एवं पानी की बर्बादी से बचना चाहिए ।
इस दौरान विद्यालय के साक्षरता प्रभारी बनवारी गुर्जर एवं वरिष्ठ अध्यापक घीसालाल मीणा ने जल बचाने के उपाय बताए एवं स्लोगन /वाक्य को सार्वजनिक स्थानों पर लिखकर जन जागरुकता का कार्य किया।इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक नरेश कुमावत एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,विद्यार्थी और ग्रामीण जन उपस्थित थे ।