विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद केकड़ी ने लगाए औषधियुक्त एवं छायादार पौधे

केकड़ी 5 जून (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद केकड़ी ने लगाए औषधियुक्त एवं छायादार पौधे भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर सराहनीय पहल करते हुए अजमेर रोड स्थित राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण सहित महिला संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में जन जागरूकता फैलाना था।शाखा सचिव रामनिवास जैन ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत पुस्तकालय परिसर में छायादार एवं औषधीय गुणों से युक्त विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इनमें मधु कामिनी, सहजन, अर्जुन, अमलतास, केसर श्याम, कांचनार एवं बोतल ग्राउच जैसे महत्वपूर्ण पौधे शामिल थे। यह पौधे न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी हैं, बल्कि भविष्य में छाया व स्वच्छ वायु प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पर्यावरण संयोजक किशन प्रकाश सोनी ने पौधारोपण की अगुवाई की और पौधों की उपयोगिता एवं उनके संरक्षण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह कम से कम एक पौधा लगाए और उसकी देखरेख कर उसे वृक्ष बनने तक पूरी तरह से देखभाल करे।”कार्यक्रम में परिषद के पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी गोपाल सोनी, सर्वेश विजय, भगवान महेश्वरी, शिवपाल सिंह शक्तावत ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इसके अतिरिक्त परिषद के सचिव एवं पुस्तकालयाध्यक्ष रामनिवास जैन तथा सहायक कर्मचारी ओमप्रकाश नामा ने विशेष सहयोग प्रदान किया। पुस्तकालय के नियमित पाठकों ने भी इस पुनीत कार्य में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने पौधों की नियमित देखभाल एवं संरक्षण का संकल्प लिया। भारत विकास परिषद द्वारा किए गए इस प्रयास की स्थानीय नागरिकों एवं पुस्तकालय प्रबंधन द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
यह आयोजन न केवल पर्यावरण की रक्षा की दिशा में एक कदम है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का भी सशक्त माध्यम बना। परिषद का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।