जल स्वावलम्बन पखवाड़े के आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत गोरधा में बैठक हुई आयोजित

कुशायता, 04 जून (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल ) विश्व पर्यावरण दिवस के मुख्य पर गुरुवार को 5 जून से 20 जून मनाए जाने वाले जल स्वावलम्बन पखवाड़े के आयोजन को लेकर विकास अधिकारी चिरजी लाल वर्मा ने बैठक ली।
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर चोकी नाडी पर आयोजित होने वाले विभाग स्तरीय वृक्षारोपण, सफाई अभियान,श्रमदान,सरोवर पुजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था ओ का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।|कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायत में जल स्रोत पर पूजन एव स्वच्छता अभियान के साथ ही जल संग्रहण संरचनाओं का लोकार्पण किया जाएगा और वृक्षारोपण किया जाएगा|
सावर ब्लॉक का कार्यक्रम ग्राम पंचायत गोरधा में रखा गया है| गुरुवार 5 जून को वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान 5 जून से 20 जून तक चलेगा जल संरक्षण का पाठ पढ़ाया ब्लॉक स्तर पर होने वाले जल संरक्षण अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया।
5 जून को गुरूवार को गंगा दशहरा के साथ विश्व पर्यावरण दिवस| जिसकी तैयारी जोर शोर के साथ चल रही है।ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा, कनिष्ठ सहायक देवेंद्र वर्मा सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल मीणा वार्ड पंचायत सुरेश कुमार ओम प्रकाश मीणा महावीर मीणा सीमा जैन उप सरपंच लादूराम मीणा शैतान दरोगा मुकेश मीणा नेमीचंद मीणा आदि मोजूद थे|
