जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने गोरधा में बोरिंग कार्य का किया औचक

कुशायता, 04 जून (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल)सावर जल दायक विभाग के सहायक अभियंता ने बुधवार को 2 बजे गोरधा पहुचंकर बोरिंग का औचक किया निरीक्षण| प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के गोरधा चिकलिया रोड के पास सरकारी कुआ के पास में बोरिंग खुदवाया गया है|
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता योगेश कुमार कटारिया ने बताया कि अतिशीघ्र में ग्राम पंचायत गोरधा सो किया का खेडा, कीडवा का झोपडा, चिकलिया में बोरिंग से पानी की सप्लाई की जाएगी |और बोरिंग में मोटर भी लग चुकी है| और पाइपलाइन बिछाई जाएगी| पाइप भी आ चुके हैं |एक-दो दिन के अंदर पाइपलाइन बिछाई जाएगी |अति शीघ्र पानी की सप्लाई की जाएगी| ओर पानी की नियमित सप्लाई की जाएगी|जल दायक विभाग के सहायक अभियता योगेश कुमार कटारिया, कनिष्ठ सहायक दीपक कुमार शर्मा, हंसराज खारोल कुशायता, गणेश सिह आदि मोजूद थे|